Home जिले के समाचार 80 से अधिक सहयोगी संस्थाओं व 300 स्वयंसेवकों के सहयोग से रैड क्रास कर रहा गरीब व जरूरतमंद परिवारों तक खाना पहुंचाने का कार्य

80 से अधिक सहयोगी संस्थाओं व 300 स्वयंसेवकों के सहयोग से रैड क्रास कर रहा गरीब व जरूरतमंद परिवारों तक खाना पहुंचाने का कार्य

0
80 से अधिक सहयोगी संस्थाओं व 300 स्वयंसेवकों के सहयोग से रैड क्रास कर रहा गरीब व जरूरतमंद परिवारों तक खाना पहुंचाने का कार्य
यमुनानगर। जिला रैड क्रास सोसायटी के सचिव रणदीप सिंह व जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र गुप्ता ने संयुक्त रूप से बताया कि उपायुक्त एवं रैडक्रास सोसायटी के प्रधान मुकुल कुमार के नेतृत्व में शहर के सभी गरीब एंव जरूरतमंद परिवारों तक तैयार खाना पहुंचाने का कार्य सफलता पूर्वक किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि रैड क्रास द्वारा जिले की लगभग 80 से अधिक सहयोगी संस्थाओं एवं लगभग 300 स्वयंसेवकों के अथक प्रयासों से यह सराहनीय कार्य किया जा रहा है और इस कार्य में रैड क्रास का स्टाफ  भी दिन-रात कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि 18 अप्रैल 2020 को देर रात्रि तक 28182 गरीब व जरूरतमंदों को भोजन के पैक्ेट वितरित किए गये। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव करते हुए समस्त स्वयंसेवक एवं संस्थाऐं इस कार्य में जुटी हुई हैं जिनमें बुडिया साहिब गुरूद्वारा  गुरू तेग बहादर लंगर सेवा सोसायटी, रोड़ सेफ टी आग्रेनाईजेशन, समता योग आश्रम, संत निरंकारी संतसंग भवन, डेरा सच्चा सौदा सिरसा शाखा यमुनानगर, जब्बीवाला गुरूद्वारा माडल टाउन, गुरूद्वारा फ र्कपुर, सिंह सभा गुरूद्वारा जगाधरी वर्कशाप,सिंह सभा गुरूद्वारा हमीदा, लीव टू गैदर फ ाउंडेशन जगाधरी, लालद्वारा मंदिर यमुनानगर, गोबिन्द गढ फ ार्म, सिंह साहिब गुरूद्वारा माडल कालोनी, नामधारी गुरूद्वारा हमीदा, गुरूद्वारा जोडिय़ों साहिब,  सिंह सभा गुरूद्वारा नेहरू पार्क, गुरूद्वारा गुरूनानक सतसंग सभा रूप नगर जगाधरी, राशन रोटी बैंक जगाधरी व श्री राम शरणम अग्रवाल युवा मंच जगाधरी, सिंह सभा गुरूद्वारा सैक्टर 17,   डेरा बाला लाल दयाल मंदिर हरबंसपुरा, जी.एन.जी. कालेज, पर्यावरण मित्रा फाउंडेशन, गीता जज महिला रक्षक मंडल, सचदेवा जी कल्ब 60 सैक्टर 17 हुडा, प्रयास फ ाउंडेशन तथा हनुमान सेवा समिति जगाधरी, जागृति फाउंडेशन, स्माईल फ ाउंडेशन यमुनानगर, गीता भवन मंदिर, यमुनानगर, गीता भवन मंदिर जगाधरी, श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति जगाधरी यमुनानगर, हैल्प एंड केयर फ ाउंडेशन इन्सपायर हयुमैनिटी फ ाउंडेशन, इंडिया बल्ड हैल्प सैंटर, हैल्पिंग हैंड गु्रप, अरोडा वंश समाज जगाधरी, राधा स्वामी संतसंग ब्यास तेजली, मां अन्न्पूर्णा सेवा समिति, श्री गुरू गोरखनाथ ट्रैवल ट्रस्ट गोबिन्दपुरा, खेडा बाबा मंदिर, हमीदा, परशुराम सेवा समिति, सिंगला वैन्टर्युस, गुरू तेगबहादुर चौंक, वर्कशाप रोड, कर्मठ सेवा समिति, राधा कृष्ण परिवार आजाद नगर, हम स्वयंसेवी संस्था यमुनानगर, मदर मैरी चैरीटी होम, लायन्स कल्ब यमुनानगर जगाधरी, लायन्स कल्ब जगाधरी रिवर बैंक जगाधरी, वैदिक यज्ञ अनुसंधान संस्थान भम्भोली, 24 ऑवर टूडे न्यूज राजीव मेहता व माता वैष्णों देवी गु्रप, भगवती मानव सेवा संगठन  प्रवीण काम्बोज, घनश्याम गर्ग सरस्वती स्कूल जगाधरी, गुरनाम पाबनी कलां, श्री सनातन धर्म महाबीर दल, युवासेवा एसोसिएशन, डी0एफ 0एस0ओ0, डी0आर0ओ0,लेबर आफि स, हयुमैन हैल्प लाईन, सर्व कल्याण सेवा संस्थान, इंदू कपूर, आद्वितिय कपूर खुशी उन्नती केन्द्र, हेमन्त शाहपुरी समाज सेवक, रोटरी कल्ब, युवा शक्ति अलाहर, भगवती मानव कल्याण संगठन, पूर्व एम सी संगीता सिघला, भारत स्काउट एंव गाईड, एक सोच नई सोच, सृष्टि सेवा फ ाउंडेशन,श्री गणेश एन्टरटैन्मैंट एंड हयुमैनिटी सर्विस, शान्ति फ ाउंडेशन,  जुगो-जूग अटल श्री गुरू ग्रंथ साहिब सेवा सोसायटी तथा साहिब जादा सेवा सोसायटी, मंहत गीता नंद जी महाराज लक्ष्मी नारायण सेवा ट्रस्ट खदरी, फ र्कपुर साईं लाडी शाह परिवार रामपुरा यमुनानगर, सुभाष शर्मा, श्री कृष्णा गउ रक्षा सेवादल, मुसीम्बल  सरस्वती शुगर मिल, यमुनानगर, जमुना ऑटो इंडस्ट्रीज आदि की ओर से इस कार्य में भरपूर सहयोग किया जा रहा है।
इसके अलावा समाज सेवक अवतार सिंह चुघ,  सुशील जयसवाल, पुनीत बग्गा, सौरव बंसल, आसीमा कैटरर, विभोर शर्मा आजाद नगर, सुरेन्द्र कांसापुर, आद्वित्य शर्मा प्रोफैसर कालोनी, अकाल सेवा सुख गुरप्रीत, नितिन जैन सैक्टर 17, श्री चरण सिंह सैक्टर 18, नेतराम गोयत, राम सिंह गोबिन्दपुरी, संजय बक्शी, विशाल बक्शी, कुणाल भारद्वाज, गगन कटोच, विकास कवात्रा, सतवंत सिंह सूदन, कुलदीप दुग्गल, प्रोमिला बक्सी, मनोज शर्मा, अभय रिकूं, विनय भाटिया, कमल शर्मा, कमल कुमार,कमल थापा, मुकेश, विपन साहनी, राजेश सैनी, दिप्ती, प्रिया अरोड़ा, कंचन, हिमांशु, प्रिस शर्मा, संजीव मेहता, सागर पंडित, पंकज अरोडा, प्रवीण काम्बोज, हुंकम सिंह, अरूण कुमार, वेद पप्पी पार्षद, अभिषेक मौद्वगिल, अभिमन्यु वशिष्ठ, कमल, सुभाष शर्मा, अमित भाटिया, आनंद शर्मा, चिराग सिंघाल, विक्रम चौहान व खुशी, अमर सिंह के साथ-साथ भारी संख्या में समाज सेवक जरूरतमंदों को उनके धर द्वार पर ही भोजन पहुंचाने का कार्य कर रहे है। इसके साथ ही सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग का जिला कार्यालय भी लोगों को नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव के लिए जागरूक कर रहा है।