Home जिले के समाचार अब नगर निगम में आने वाले हर व्यक्ति का थर्मल गन से होगा टेंपरेचर चैक

अब नगर निगम में आने वाले हर व्यक्ति का थर्मल गन से होगा टेंपरेचर चैक

0
अब नगर निगम में आने वाले हर व्यक्ति का थर्मल गन से होगा टेंपरेचर चैक
नगर निगम कार्यालय में आने वालों की थर्मल गन से टेंपरेचर चैक करते कर्मी

यमुनानगर हलचल। कोरोना वायरस संक्रमण से शहरवासियों को बचाने के लिए नगर निगम हर भरकस प्रयास कर रहा है। नगर निगम की ओर से जहां टिवनसिटी को सेनिटाइज किया जा रहा है। वहीं, अब नगर निगम कार्यालय में आने वाले हर शहरवासी व कर्मचारी की थर्मल गन से जांच की जा रही है। हर व्यक्ति व कर्मचारी के शरीर का तापमान चैक करने व हाथों को सैनिटाइज किए जाने के बाद ही कार्यालय में प्रवेश दिया जा रहा है।
मेयर मदन चौहान ने बताया कि कोरोना से संक्रमित व्यक्ति के लक्षणों में शरीर का अधिक तापमान भी एक लक्षण है। नगर निगम कार्यालय में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की थर्मल गन से जांच की जा रही है। अब हर शहरवासी व कर्मचारी के शरीर के तापमान को इस थर्मल गन से चैक करने के बाद ही कार्यालय में प्रवेश दिया जाएगा। जांच में यदि किसी व्यक्ति का तापमान अधिक पाया जाता है, तो उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा जाएगा। मेयर मदन चौहान ने कहा कि नगर निगम की ओर से शहर को कोरोना वायरस से बचाने के लिए शहर को सैनिटाइज किया जा रहा है। जहां जहां प्रवासी मजदूर ठहरे हुए है, उन भवनों को रोजाना सैनिटाइज किया जा रहा है। नगर निगम कर्मचारी अपनी ड्यूटी निष्ठा से निभा रहे है। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वे बिना किसी जरूरी काम घर से बाहर न निकले। केवल बहुत जरूरी काम होने पर भी घर से बाहर निकले। मुंह पर मास्क लगाकर ही बाहर आए। बाजारों में सोशल डिस्टेंस का‌ विशेष ध्यान रखें। दुकानदार भी अपनी दुकान में पांच से अधिक लोगों की भीड़ न एकत्रित होने दे। दुकान के बाहर ही गोले बनाकर ग्राहक को इंतजार करने को कहें। सैनिटाइजर से हाथ धुलवाकर ही दुकान में प्रवेश करवाएं। इसके अलावा प्रशासन व सरकार द्वारा बताई गई हिदायतों का पालन करें।