Home कृषि | किसान Yamunanagar : कृषि यन्त्र खरीद के बिल अपलोड करने की तिथि 19 सितम्बर तक बढ़ी

Yamunanagar : कृषि यन्त्र खरीद के बिल अपलोड करने की तिथि 19 सितम्बर तक बढ़ी

0
Yamunanagar : कृषि यन्त्र खरीद के बिल अपलोड करने की तिथि 19 सितम्बर तक बढ़ी
#यमुनानगर_हलचल। सहायक कृषि अभियन्ता विनित जैन ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा द्वारा वर्ष 2020-21 के दौरान केन्द्र सरकार की इन-सीटू क्रोप रेजीड्यू मैनेजमैन्ट स्कीम के तहत फसल अवशेषों के प्रबन्धन हेतू व्यक्तिगत कृषि यन्त्रों व कस्टम हायरिंग केन्द्र की स्थापना पर अनुदान उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा किसानों/चयनित सोसाईटियों को अपने कृषि यन्त्र खरीद के बिल विभागीय पोर्टल www.agriharyanacrm.com पर अपलोड करने की अन्तिम तिथि 12 सितम्बर 2020 तक निर्धारित की गई थी, परन्तु कुछ किसानों को कृषि यन्त्र उपलब्ध नहीं हो रहे थे या उनको अपने कृषि यन्त्रों के खरीद के बिल अपलोड करने में कठिनाई आ रही हैं।

कृषि अभियंता विनित जैन ने बताया कि अब विभाग द्वारा किसानों के हित में निर्णय लेते हुऐ कृषि यन्त्र खरीद के बिल अपलोड करने की अन्तिम तिथि को 19 सितम्बर 2020 तक बढ़ा दिया गया है, ताकि किसान पोर्टल पर अपने कृषि यन्त्र के बिल समय पर अपलोड कर सके। उन्होंने बताया कि फसल अवशेषों में आग लगाने की घटनाओं को कम करने व किसानों को पराली में आग नहीं लगाने बारे जागरूक करने के लिये विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा किसानों के खेेतों में ईन सीटु (हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, रिवर्सिबल प्लो, मल्चर, रोटावेटर, पैडी चोपर, रोटरी स्लैश्र)व एक्स सीटु (स्ट्रा बेलर व हे रेक) फसल अवशेष प्रबंधन कृषि यन्त्रों के प्रदर्शन भी आयोजित किये जा रहे है, ताकि किसानों को फसल अवशेषों में आग न लगाने व आधुनिक कृषि यन्त्रों के उपयोग बारे ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जा सके। उन्होंने बताया कि  यदि कोई छोटा किसान मशीन को खरीदने में सक्षम नहीं है तो वह जिले में स्थापित कस्टम हायरिंग केन्द्र पर उपलब्ध कृषि यन्त्रों को उचित किराये पर प्रयोग करने हेतू लेे सकता है।

.