Home देश | प्रदेश | बाजार हलचल Chandigarh : दिवाली पर 2 घंटे पटाखे बेचने व बजाने की छूट : सीएम

Chandigarh : दिवाली पर 2 घंटे पटाखे बेचने व बजाने की छूट : सीएम

0
Chandigarh : दिवाली पर 2 घंटे पटाखे बेचने व बजाने की छूट : सीएम

फतेहाबाद हलचल। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि दिवाली पर लोगों को दो घंटे पटाखे बेचने व बजाने की छूट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बढ़ते वायु प्रदूषण और एनजीटी के दिशा निर्देशों की पालना में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए ही पटाखे बजाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।

प्रदेश में दिवाली के दिन नागरिक सिर्फ दो घंटे पटाखे बजा सकते हैं। मुख्यमंत्री रविवार को गांव दौलतपुर में पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलत पुरिया की भतीजी के शादी समारोह में पहुंचे थे।

इस अवसर पर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदूषण के कारण ही देखा गया है कि कोरोना के संक्रमित मरीजों में भी बढ़ोतरी हुई है। प्रदूषण सुधारने और कोरोना के संक्रमण के फैलाव को रोकने के मद्देनजर पटाखे बेचने व बजाने पर प्रतिबंधित किया गया है।