Home जिले के समाचार Yamunanagar : 32 क्षेत्रों को कंटेनमैंट जोन से हटाया गया

Yamunanagar : 32 क्षेत्रों को कंटेनमैंट जोन से हटाया गया

0
Yamunanagar : 32 क्षेत्रों को कंटेनमैंट जोन से हटाया गया

यमुनानगर हलचल। उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के चलते घोषित कंटैनमैंट जोन के आखिरी मरीज के अस्पताल से ठीक होकर डिस्चार्ज होने के 14 दिन बाद ही सम्बंधित क्षेत्र एवं कालोनी से कंटेनमैंट जोन हटाया जाता है। यह शर्त पूरी करने वाले जिला के 32 क्षेत्रों को कंटेनमैंट मुक्त घोषित किया गया हैं।

9बीएन रेलवे पुलिस सिक्यूरिटी फोर्स, 382 रूप नगर कालोनी, फतेहपुर सरस्वती नगर, 50 न्यू हैप्पी मैडिकल स्टोर बुडिया जगाधरी, 238 प्रोफेसर कालोनी, गांव हवेली सढ़ौरा, गांव ममीदी, मानकपुर छछरौली, 55-54 गीता भवन मंदिर, 91-4 शुगर मिल कालोनी, 208 गली नम्बर-0 आजाद नगर, 498 माडल कालोनी, सैक्टर-17 हुड्डा जगाधरी, गांव बलोली छछरौली, गांव छछरौली, धीमान नगर छोटी लाईन, गांव खेडकी छछरौली, गांव कोट कलसिया छछरौली, लवाना मुस्तफाबाद, मुकारमपुर चौक छछरौली, रूप नगर जगाधरी, गांव शेरपुर छछरौली, श्रीनाथ प्लाईवुड मुकारमपुर, गांव शादीपुर को कंटेनमैंट जोन घोषित किया गया था।

इन क्षेत्रों के नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के आखिरी पोजिटिव केसों को अस्पतालों से डिस्चार्ज होने के बाद से अब तक इन क्षेत्रों में कोई भी नया कोरोना केस नहीं पाया गया है। अत: इन क्षेत्रों को कंटेनमैंट जोन से हटा दिया गया है और इनके साथ लगते क्षेत्रो को बफर जोन से भी हटाया गया है।