Home कृषि | किसान Yamunanagar : जिला मण्डियों में कुल 721379 मीट्रिक टन धान की हो चुकी है खरीद

Yamunanagar : जिला मण्डियों में कुल 721379 मीट्रिक टन धान की हो चुकी है खरीद

0
Yamunanagar : जिला मण्डियों में कुल 721379 मीट्रिक टन धान की हो चुकी है खरीद
यमुनानगर हलचल। उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि जिला की सभी मण्डियों में धान की खरीद की जा रही है और 17 नवम्बर तक जिला की सभी 13 मण्डियों में कुल 721379 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि खरीदे गए धान में ग्रेड ए किस्म का 709998 मीट्रिक टन, सरबती 230 मीट्रिक टन, मूछल 6625 मीट्रिक टन तथा पूसा-1509 किस्म का 4526 मीट्रिक टन धान शामिल है।
उन्होंने बताया कि जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता मामले नियंत्रक विभाग द्वारा 410663 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 112069 मीट्रिक टन, हरियाणा भण्डारण निगम द्वारा 187266 मीट्रिक टन तथा मीलर्स व डीलर्स द्वारा 11381 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है।
उपायुक्त ने बताया कि बिलासपुर अनाज मण्डी में 65500 मीट्रिक टन, छछरौली अनाज मण्डी में 89557 मीट्रिक टन, गुमथला राव मण्डी में 8283 मीट्रिक टन, जगाधरी अनाज मण्डी में 96779 मीट्रिक टन, जठलाना अनाज मण्डी में 6033 मीट्रिक टन, खारवन अनाज मण्डी में 12330 मीट्रिक टन, प्रताप नगर अनाज मंडी में 172442 मीट्रिक टन, सरस्वती नगर अनाज मण्डी में 99433 मीट्रिक टन, रादौर अनाज मण्डी में 64984 मीट्रिक टन, रणजीतपुर अनाज मण्डी में 38389 मीट्रिक टन, रसूलपुर अनाज मंडी में 20367 मीट्रिक टन, सढ़ौरा अनाज मण्डी में 45865 मीट्रिक टन तथा यमुनानगर अनाज मण्डी में 1417 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है।
उन्होंने कहा कि किसान अनाज मण्डी में अच्छी तरह पकी हुई फसल लेकर आए ताकि उन्हें फसल बेचने में कोई दिक्कत न हों। उन्होंने मार्किट कमेटी के अधिकारियों को भी आदेश दिए कि वे मण्डियों में बिजली, पानी, शौचालय और साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समय-समय पर वह स्वयं अनाज मण्डियों को दौरा करके खरीद कार्य का जायजा भी लेंगेे।