Home बात पते की Yamunanagar : फॉग्‍सी लगाएगी 6 से 8 मार्च तक नि:शुल्‍क कैंप

Yamunanagar : फॉग्‍सी लगाएगी 6 से 8 मार्च तक नि:शुल्‍क कैंप

0
Yamunanagar : फॉग्‍सी लगाएगी 6 से 8 मार्च तक नि:शुल्‍क कैंप
Yamunanagar : Dr. Sarita Gulati giving information.

Yamuanagar Hulchul : Free Checkup Camp from 6 to 8 March

Yamunanagar, 3 March : फॉग्‍सी (गायनी सोसायटी) ने अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस पर शानदार पहल की है। सोसायटी में शामिल स्‍त्री रोग विशेषज्ञा (गायनी) व अन्‍य 6 से 8 मार्च तक महिलाओं के स्‍वास्‍थ्‍य की जांच करेंगे। गर्भाश्‍य कैंसर चैक करने के लिए सैंपल लिए जाएंगे। यह कैंप नि:शुल्‍क होंगे।

इन 10 अस्‍पतालों में लगेगा नि:शुल्‍क कैंप

प्रेजीडेंट डा. सरिता गुलाटी व सचिव डा. नीशू सिंगला ने बताया कि उनका उद्देश्‍य स्‍वस्‍थ स्‍त्री व स्‍वस्‍थ परिवार है एवं गर्भाश्‍य कैंसर का जल्‍दी निदान व उपचार करना है। गुलाटी अस्‍पताल नजदीक बस स्‍टैंड यमुनानगर, सिंगला अस्‍पताल बिलासपुर, एम.डी.एम. एंड जरनल अस्‍पताल यमुनानगर, सचदेवा अस्‍पताल जगाधरी, मगो अस्‍पताल संतपुरा यमुनानगर, रिशी राम अस्‍पताल नजदीक बस स्‍टैंड यमुनानगर, एस.एस. अस्‍पताल बिलासपुर, कैपिटल सुपर स्‍पैशियलिटी अस्‍पताल सिविल लाईंस जगाधरी, सुश्रुता अस्‍पताल बाई पास रोड यमुनानगर व ईसान अस्‍पाल जगाधरी में नि:शुल्‍क कैंप लगाया जाएगा।

6 मार्च से पहले करा सकते हैं रजिस्‍ट्रेशन

संबंधित महिलाएं 6 मार्च से पहले कभी भी यहां पहुंचकर रजिस्‍ट्रेशन करवा सकती हैं। डा. गुलाटी ने बताया कि फॉग्‍सी के प्रेजीडेंट डा. अल्‍पेश गांधी, वाईस प्रेजीडेंट अनिता सिंह, डा. रागिनी अग्रवाल, महासचिव डा. जयदीप टांक भी कैंप को लेकर मार्गदर्शन कर रहे हैं। उन्‍होंने बताया कि कैंसर से बचने के लिए तंबाकू को न कहें, वजन पर ध्‍यान रखें, पोस्टिक आहार लें, लिमिट में एलकोहल लें, नियमित शारीरिक अभ्‍यास करें, अपनी त्‍वचा को स्‍वस्‍थ रखें, परिवार की हिस्‍ट्री जरूर याद रखें। इसके अलावा स्‍क्रीनिंग भी करा सकते हैं।

समय रहते इलाज संभव

डाक्‍टर का कहना है कि समय रहते गर्भाश्‍य कैंसर का इलाज संभव है। इसके लिए महिला व उसके परिवार को जागरुक होना होगा। हमें लक्ष्‍णों पर ध्‍यान देना होगा। कुछ लोग देरी होने पर आते हैं तब तक इसका इलाज असंभव हो जाता है। ऐसे में जरूरी है कि आप जागरुक रहें। फॉग्‍सी महिलाओं की जागरुकता के लिए नियमित काम कर रही है। इस बार के कैंप देश भर में लगाए जाएंगे।

.

Please follow below social handles to get updates from Yamunanagar Hulchul
Pinterest | Youtube | Facebook | FB Group | Instagram | Twitter | Website | Blog