Home Yamunanagar Yamunanagar : संजय गांधी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में प्रतियोगिताएं संपन्‍न

Yamunanagar : संजय गांधी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में प्रतियोगिताएं संपन्‍न

0
Yamunanagar : संजय गांधी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में प्रतियोगिताएं संपन्‍न
Yamunanagar Hulchul : खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेते बच्चे।

Yamunanagar Hulchul : संजय गांधी मेमोरियल पब्लिक स्कूल हरनौल में चल रही ४ दिवसीय खेल प्रतियोगिता चौथे दिन भी जारी रही। प्रतियोगिता के चौथे दिन खेल मेले में बैडमिंटन, रस्साकशी, वॉलीबॉल, २०० मीटर व ४०० मीटर दौड़, कबड्डी, हाई जंप, क्रिकेट, डिस्क थ्रो आदि खेलों का आयोजन किया गया जिसमें संजय गांधी मेमोरियल पब्लिक स्कूल तथा सुरेन्द्रा हाई स्कूल के बच्चों ने बढ़ चढक़र भाग लिया।

जिसमें डिस्क थ्रो में संजय गांधी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के आठवीं कक्षा के भूपेश प्रथा नौवीं कक्षा के अभिषेक द्वितीय में दसवीं कक्षा के निखिल प्रथम आर्यन दूसरे व सिमरनजीत तृतीय स्थान पर रहे। लॉन्ग जंप मे सुरेन्द्रा हाई स्कूल की नीरू और संजय गांधी मेमोरियल पब्लिक स्कूल की अनस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। हाई जंप में संजय गांधी मेमोरियल स्कूल के विनय प्रथम तरुण द्वितीय और कुणाल तीसरे स्थान पर रहे।

रस्साकशी में जूनियर विंग के बच्चों ने बाजी मारी। सीनियर विंग के संजय गांधी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बाजी मारी बैडमिंटन में संजय गांधी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के आर्यन प्रथम, अंकुश द्वितीय तथा विनय तीसरे स्थान पर रहे। जूनियर विंग के सागर प्रथम अर्चना द्वितीय व अदिति तीसरे स्थान पर रहे। २०० मीटर दौड़ में सुरेन्द्रा हाई स्कूल के राहुल प्रथम स्थान तथा संजय गांधी मेमोरियल स्कूल के आयुष ने द्वितीय और युद्धवीर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

रस्साकशी में स्कूल के प्रिंसिपल सोनिया चांनना सुरेश चांनना ने सभी बच्चों के साथ रस्सा खींचकर खींचकर बच्चों का हौसला बुलंद किया। इस अवसर पर शहीद भगत सिंह मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रणधीर सिंह, चौधरी प्रिंसिपल सोनिया चानना, सुरेश चनाना, शरण प्रीत कौर, नवदीप सिंह, सरदार गुरुदयाल सिंह, सतवीर कौर, सतनाम सिंह और सभी स्टाफ मेंबर मौजूद रहे।
.
Social Handles of Yamunanagar Hulchul are :Youtube|Facebook|Twitter