Home Yamunanagar Yamunanagar : क्षेत्रीय विज्ञान प्रतियोगिता में डीएवी की टीम रही अव्वल

Yamunanagar : क्षेत्रीय विज्ञान प्रतियोगिता में डीएवी की टीम रही अव्वल

0
Yamunanagar : क्षेत्रीय विज्ञान प्रतियोगिता में डीएवी की टीम रही अव्वल

40 हजार की नकद राशि व प्रमाण पत्र किए हासिल

Yamunanagar Hulchul : डीएवी गर्ल्स कॉलेज की टीम ने अंबाला के राजकीय महाविद्यालय में आयोजित क्षेत्रीय स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पहला स्थान अर्जित किया है। विजेता टीम ने 40 हजार का इनाम भी जीता है। टीम में बीएससी मेडिकल अंतिम वर्ष की खुशी रोहिल, बीएससी मैथ ऑनर्स अंतिम वर्ष की जानवी व बीएससी नॉन मेडिकल अंतिम वर्ष की सुनिधि धीमान शामिल रहीं। अब प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. आभा खेतरपाल ने कहा कि टीम ने क्षेत्रीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता जीतकर प्रदेश भर में कॉलेज का नाम रोशन किया है। जो कि सभी के लिए गर्व की बात है। कालेज पहुंचने पर टीम का जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि कॉलेज के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।

गणित विभाग की अध्यक्ष अंजना अरोड़ा ने बताया कि हरियाणा स्टेट कौंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी की ओर से नौ दिसंबर को राजकीय कालेज अंबाला कैंट में क्षेत्रीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न जिलों से आई 21 टीमों ने भाग लिया। पहले सभी टीमों को स्क्रीनिंग टेस्ट हुआ।
जिसके बाद आठ टीमों का चयन किया गया। डीएवी गल्र्स कालेज की टीम में शामिल खुशी रोहिल, जानवी व सुनिधि धीमान ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान अर्जित किया। टीम को-ओडिनेटर की भूमिका गणित विभाग की प्राध्यापिका आयुषी भट्ट व रोमिका बंसल ने निभाई। टीम को इस मुकाम पर पहुंचाने में बायो साइंस विभाग अध्यक्ष डॉ. सुनीता कौशिक, भौतिकी विभाग अध्यक्ष डॉ. अलका गोयल , कंप्यूटर साइंस विभाग अध्यक्ष डॉ. रचना सोनी, गणित विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर संगीता गोयल, असिस्टेंट प्रोफेसर कनिका गोयल, सुनामिका व रसायन विभाग अध्यक्ष डॉ. योगिता गुप्ता ने सहयोग दिया।