Home Bilaspur Bilaspur : नए न्यायिक कोर्ट परिसर का हुआ उदघाटन

Bilaspur : नए न्यायिक कोर्ट परिसर का हुआ उदघाटन

0
Bilaspur : नए न्यायिक कोर्ट परिसर का हुआ उदघाटन
उपमण्डल बिलासपुर में बनाए गए नए न्यायिक कोर्ट परिसर का उदघाटन

Bilaspur Hulchul : पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के माननीय न्यायधीश एवं बिल्डिग कमेटी हरियाणा के चेरयमैन न्यायमूर्ति अजय तिवारी ने जिला यमुनानगर के उपमण्डल बिलासपुर में बनाए गए नए न्यायिक कोर्ट परिसर का उदघाटन किया। उन्होंने व अन्य जजो ने अपने कर कमलों से नए न्यायिक कोर्ट परिसर में पौधा रोपण भी किया। उन्होंने कोर्ट के लेआऊट प्लान व न्यायलय परिसर का निरीक्षण किया।

new court complex bilaspur
उपमण्डल बिलासपुर में बनाए गए नए न्यायिक कोर्ट परिसर का उदघाटन

बिलासपुर के नए न्यायिक कोर्ट परिसर के उदघाटन समारोह में बोलते हुए पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के माननीय न्यायधीश एवं बिल्डिग कमेटी हरियाणा के चेरयमैन न्यायमूर्ति अजय तिवारी ने बिलासपुर में बनाए गए नए न्यायिक कोर्ट परिसर की सभी को बधाई दी और कहा कि इस नए न्यायिक परिसर में बार व बैंच के लिए सभी सुविधाए प्रदान की गई है और बार व बैंच भी लोगों को मुकदमो के निपटाने में सही सेवाएं देंगे ऐसी उन्हें आशा है। उन्होंने कहा कि कोर्ट स्टाफ की भी सभी सुविधाएं इस परिसर में दी गई है जिससे कोर्ट का स्टाफ अपना कार्य बेहतर ढंग से करेंगा।

बिलासपुर में बनाए गए नए न्यायिक कोर्ट परिसर के उदघाटन समारोह में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के माननीय न्यायधीश एवं सैशन डिविजन यमुनानगर के प्रशासनिक जज व बिल्ंिडग कमेटी हरियाणा के सदस्य न्यायमूर्ति राजबीर सेहरावत ने अपने विचार रखते हुए कहा कि आज अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ न्यायिक क्षेत्र में सामाजिक अवधारणा की हमें जरूरत है। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान में रूल ऑफ लॉ को महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है। अत: सभी न्यायिक अधिकारी व अधिवक्ता न्यायलयों में फैसलों के सम्बंध में रूल ऑफ लॉ की अवधारणा को कायम रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए।

bilaspur hulchul, new court complex in bilaspur
उपमण्डल बिलासपुर में बनाए गए नए न्यायिक कोर्ट परिसर का उदघाटन

जिला एवं सत्र न्यायधीश दीपक अग्रवाल ने बिलासपुर के नए न्याययिक कोर्ट परिसर के उदघाटन समारोह में पधारे माननीय जजों व न्यायिक पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के माननीय न्यायधीश एवं बिल्डिग कमेटी हरियाणा के चेरयमैन न्यायमूर्ति अजय तिवारी ने जिला यमुनानगर के उपमण्डल बिलासपुर में बनाए गए नए न्यायिक कोर्ट परिसर का उदघाटन किया। उन्होंने व अन्य जजो ने अपने कर कमलों से नए न्यायिक कोर्ट परिसर में पौधा रोपण भी किया। उन्होंने कोर्ट के लेआऊट प्लान व न्यायलय परिसर का निरीक्षण किया।

बिलासपुर के नए न्यायिक कोर्ट परिसर के उदघाटन समारोह में बोलते हुए पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के माननीय न्यायधीश एवं बिल्डिग कमेटी हरियाणा के चेरयमैन न्यायमूर्ति अजय तिवारी ने बिलासपुर में बनाए गए नए न्यायिक कोर्ट परिसर की सभी को बधाई दी और कहा कि इस नए न्यायिक परिसर में बार व बैंच के लिए सभी सुविधाए प्रदान की गई है और बार व बैंच भी लोगों को मुकदमो के निपटाने में सही सेवाएं देंगे ऐसी उन्हें आशा है। उन्होंने कहा कि कोर्ट स्टाफ की भी सभी सुविधाएं इस परिसर में दी गई है जिससे कोर्ट का स्टाफ अपना कार्य बेहतर ढंग से करेंगा।

बिलासपुर में बनाए गए नए न्यायिक कोर्ट परिसर के उदघाटन समारोह में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के माननीय न्यायधीश एवं सैशन डिविजन यमुनानगर के प्रशासनिक जज व बिल्ंिडग कमेटी हरियाणा के सदस्य न्यायमूर्ति राजबीर सेहरावत ने अपने विचार रखते हुए कहा कि आज अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ न्यायिक क्षेत्र में सामाजिक अवधारणा की हमें जरूरत है। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान में रूल ऑफ लॉ को महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है। अत: सभी न्यायिक अधिकारी व अधिवक्ता न्यायलयों में फैसलों के सम्बंध में रूल ऑफ लॉ की अवधारणा को कायम रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए।

bilaspur hulchul, new court complex in bilaspur
उपमण्डल बिलासपुर में बनाए गए नए न्यायिक कोर्ट परिसर का उदघाटन

जिला एवं सत्र न्यायधीश दीपक अग्रवाल ने बिलासपुर के नए न्याययिक कोर्ट परिसर के उदघाटन समारोह में पधारे माननीय जजों व न्यायिक अधिकारियों, सिविल अधिकारियों व अधिवक्ताओं का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि बिलासपुर का नया न्यायिक कोर्ट परिसर बिलासपुर-जगाधरी मार्ग पर बनाया गया है जिसमें लिटिजैंटस हॉल, बार रूम, बार लाईब्रेरी, बार कैंटिन, पांच कोर्ट रूम जजो के चैम्बरों सहित, एक फैमली कोर्ट रूम के साथ-साथ क्रैच, मैडिएशन सैंटर यानि मध्यस्थता केन्द्र, कांफ्रैंस हॉल, डिस्पैंसरी व कैंटिन की सुविधाएं उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त नए न्यायालय कोर्ट परिसर में आम जनता के लिए दो लिफ्टस तथा न्यायिक अधिकारियों व अन्य अधिकारियों के लिए एक लिफ्ट, सुविधा केन्द्र तथा फाईलिंग सैंटर भी बनाया गया है।

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बिलासपुर के नए न्यायिक कोर्ट परिसर के समारोह में पधारे पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायलय के माननीय न्यायधीशों, न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं व अन्य अधिकारियों का धन्यवाद किया और कहा कि इतिहास में न्यायिक परिसरों को टैम्पल ऑफ जस्टिस कहा जाता है। न्यायिक कोर्ट परिसर के उदघाटन समारोह में माननीय न्यायधीशों व न्यायिक अधिकारियों को स्मृति चिन्ह भी दिए गए। फैमिली न्यायालय की जज डॉ. मोहनी ने समारोह में मंच संचालन किया।

tree plantation in bilaspur court complex
tree plantation in bilaspur court complex

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल, बिलासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल व डीएसपी आशीष चौधरी, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं मार्ग) नारायणगढ़ के कार्यकारी अभियंता जगबीर सिंह, सढौरा के उपमण्डल अधिकारी सुनील कुमार, बार एसोसिएशन यमुनानगर-जगाधरी के प्रधान भानू प्रताप सिंह चौहान, महा सचिव जसबीर सिंह बाल्यान, बार एसोसिएशन बिलासपुर के प्रधान कृष्ण कुमार शर्मा, अधिवक्ता दिगविजय सिंह खुराना, अधिवक्ता विजय गौतम, अधिवक्ता सुनील कुमार बुम्बक, अधिवक्ता विकास सिंह जंजोटर ओदरी, सैकड़ों अधिवक्ताओं सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।अधिकारियों, सिविल अधिकारियों व अधिवक्ताओं का स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि बिलासपुर का नया न्यायिक कोर्ट परिसर बिलासपुर-जगाधरी मार्ग पर बनाया गया है जिसमें लिटिजैंटस हॉल, बार रूम, बार लाईब्रेरी, बार कैंटिन, पांच कोर्ट रूम जजो के चैम्बरों सहित, एक फैमली कोर्ट रूम के साथ-साथ क्रैच, मैडिएशन सैंटर यानि मध्यस्थता केन्द्र, कांफ्रैंस हॉल, डिस्पैंसरी व कैंटिन की सुविधाएं उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त नए न्यायालय कोर्ट परिसर में आम जनता के लिए दो लिफ्टस तथा न्यायिक अधिकारियों व अन्य अधिकारियों के लिए एक लिफ्ट, सुविधा केन्द्र तथा फाईलिंग सैंटर भी बनाया गया है।

dc yamunanagar, dc parth gupta, yamunanagar hulchul
उपमण्डल बिलासपुर में बनाए गए नए न्यायिक कोर्ट परिसर का उदघाटन

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बिलासपुर के नए न्यायिक कोर्ट परिसर के समारोह में पधारे पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायलय के माननीय न्यायधीशों, न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं व अन्य अधिकारियों का धन्यवाद किया और कहा कि इतिहास में न्यायिक परिसरों को टैम्पल ऑफ जस्टिस कहा जाता है। न्यायिक कोर्ट परिसर के उदघाटन समारोह में माननीय न्यायधीशों व न्यायिक अधिकारियों को स्मृति चिन्ह भी दिए गए। फैमिली न्यायालय की जज डॉ. मोहनी ने समारोह में मंच संचालन किया।

dc yamunanagar, bilaspur hulchul
उपमण्डल बिलासपुर में बनाए गए नए न्यायिक कोर्ट परिसर का उदघाटन

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल, बिलासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल व डीएसपी आशीष चौधरी, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं मार्ग) नारायणगढ़ के कार्यकारी अभियंता जगबीर सिंह, सढौरा के उपमण्डल अधिकारी सुनील कुमार, बार एसोसिएशन यमुनानगर-जगाधरी के प्रधान भानू प्रताप सिंह चौहान, महा सचिव जसबीर सिंह बाल्यान, बार एसोसिएशन बिलासपुर के प्रधान कृष्ण कुमार शर्मा, अधिवक्ता दिगविजय सिंह खुराना, अधिवक्ता विजय गौतम, अधिवक्ता सुनील कुमार बुम्बक, अधिवक्ता विकास सिंह जंजोटर ओदरी, सैकड़ों अधिवक्ताओं सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

.
Social Handles of Yamunanagar Hulchul are :Youtube|Facebook|Twitter