Home Chhachhrauli Chhachhrauli : सरकार का उद्देश्य गरीब लोंगों की आय को बढ़ाना – पूर्व मंत्री

Chhachhrauli : सरकार का उद्देश्य गरीब लोंगों की आय को बढ़ाना – पूर्व मंत्री

0
Chhachhrauli : सरकार का उद्देश्य गरीब लोंगों की आय को बढ़ाना – पूर्व मंत्री

Chhachhrali Hulchul : मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत खंड प्रतापनगर के लाभार्थियों के लिए छछरौली अनाज मंडी में चल रहे मेले में दूसरे दिन पूर्व मंत्री कर्णदेव काम्बोज ने शिरकत की। पूर्व मंत्री कर्णदेव काम्बोज ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत लगे मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों पर जाकर निरीक्षण किया व हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की संबंधित विभागों से जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य गरीब लोंगों की आय को बढ़ाने का है, और इस में सभी विभागों के अधिकारियों का सहयोग जरूरी है। उपायुक्त पार्थ गुप्ता के मार्ग दर्शन में एसडीएम बिलासपुर जसपाल सिंह गिल की अध्यक्षता में दो दिवसीय मेला सुचारू रूप से चलता रहा। आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आयोजित इस मेले में नोडल अधिकारी वन सरंक्षक आईएफएस निवेदिता रही।

उन्होंने बताया कि अंत्योदय परिवारों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए परिवार उत्थान योजना मेला में पंजीकरण डैस्कों, परामर्श डैस्कों, लाभार्थियों की फीड बैक एवं सुझाव केन्द्र, फॉर्म सबमिशन डेस्क, अनाउंसमैंट सैंटर, परिवार पहचान पत्र बनाने के  स्टाल लगाए गए है ताकि मेला में आने वाले किसी भी लाभार्थी को परेशानी न हो। इसी के साथ साथ कोरोना महामारी से सुरक्षा के लिए टीकाकरण भी किया।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना मेला में दूसरे दिन खंड प्रतापनगर के 317 लाभार्थी पंहुचे। मेला में  ई-श्रम कार्ड 66 लोगों के, परिवार पहचान पत्र 03 लोगों के, आधार कार्ड 08 लोगों के बनाए गए। कोरोना से बचाव के लिए  29 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया, डीआईओ अरविन्द्र जोत सिंह वालिया, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी जोगेश कुमार, अनुभाग अधिकारी राजेन्द्र सिंह, जिला रोजगार अधिकारी डॉ. अरूण कुमार, जिला बाल कल्याण अधिकारी सुखमिंदर गणमान्य व्यक्तियों सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

.
Social Handles of Yamunanagar Hulchul are :Youtube|Facebook|Twitter