Home Yamunanagar Yamunanagar : ऊर्जा सरंक्षण पर आवेदन-पत्र आमंत्रित

Yamunanagar : ऊर्जा सरंक्षण पर आवेदन-पत्र आमंत्रित

0
Yamunanagar : ऊर्जा सरंक्षण पर आवेदन-पत्र आमंत्रित

Yamunanagar Hulchul : अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य परियोजना अधिकारी रंजीत कौर ने बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग, हरियाणा द्वारा शिक्षण सस्थानों, लघु व बड़े उद्योगिक इकाइयों, सरकारी व अर्ध सरकारी भवनों, वाणिज्य भवनों व इकाइयों इत्यादि में वर्ष 2020-21 के दौरान ऊर्जा सरंक्षण पर किए गए, सराहनीय कार्य करने पर पुरस्कार प्रदान करने हेतु आवेदन-पत्र आमत्रिंत किए जा रहे है।

विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार की राशि 50 हजार रूपये से 2 लाख रूपये तक पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र व शील्ड भी प्रदान किए जाएगें। इनमें पंजीकृत एमएसएमई औद्योगिक संस्थाएं, जिनका सोलर कनैक्टिड लोड 100 किलोवाट से एक मेगावाट तक है। उनको 25 हजार से 2 लाख रूपये तक पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र व शील्ड से सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त ऐसे सरकारी भवन एवं कार्यालय जिनका कनैक्टिड लोड 30 किलोवाट से 500 किलोवाट या 500 किलोवाट से अधिक है उनको 50 हजार से दो लाख रूपये का पुरस्कार प्रमाण पत्र व शील्ड से सम्मानित किया जाएगा। जिन उपरोक्त इकाइयों ने वर्ष 2020-21 के दौरान अपनी संबन्धित इकाइयों में ऊर्जा की बचत से सम्बन्धित सराहनीय कार्य किया है वे अपना प्रस्ताव भेजने हेतु आवेदन-पत्र अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय, यमुनानगर से किसी भी कार्य दिवस को प्राप्त कर सकते हैं।
आवेदन-पत्र विभाग की वेबसाइट डब्लयूडब्लयूडब्लयूडाटहरिदाडाटजीओवीडाटइन पर भी उपलब्ध है। उपरोक्त प्रस्ताव पूर्ण कार्यवाही उपरान्त अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय, कमरा न. 212 यमुनानगर में 23 दिसम्बर 2021 तक जमा करवाए जा सकते है।
Previous article Yamunanagar : डी.सी ने किया रैन बसेरों का औचक निरीक्षण
Next article Yamunanagar : कल रहेगी बिजली बंद
Ravinder Punj is a Renowned blogger with a diverse range of business interests. He is the owner of Yamunanagar Hulchul, Punj Ads, Lark 9 Media, and Timeline Media House, which are all involved in advertising and media production. Ravinder Punj is also the Creative Head at Divisa Herbals Pvt. Ltd., a company based in Chandigarh that produces Ayurvedic FMGC products like Dr Ortho, Roop Mantra, Pet Saffa, Sachi Saheli, Eye Mantra, Tulsi Mantra, More Power etc. Ravinder Punj has gained extensive experience in the field of journalism and media. Working with leading Hindi newspapers such as Dainik Bhaskar, Punjab Kesari, and Divya Himachal likely provided him with valuable insights and skills in the areas of news reporting, writing, editing, and publishing. Ravinder Punj received Hindi Blogger Awards in 2011 and 2012, and serving as a Resource Person for Reporting at international film festivals, including the 1st Media International Film Festival (KUK) in 2012 and the 3rd and 4th Haryana International Film Festivals (DAV College for Girls, Yamunanagar) in 2010 and 2011, respectively. He also received an award for his designing work from the Rotary Club of Jagadhri in 2001-02.