Home Yamunanagar Yamunanagar : ऊर्जा विभाग, ऊर्जा मन्त्री रणजीत सिंह ने की अध्यक्षता

Yamunanagar : ऊर्जा विभाग, ऊर्जा मन्त्री रणजीत सिंह ने की अध्यक्षता

0
Yamunanagar : ऊर्जा विभाग, ऊर्जा मन्त्री रणजीत सिंह ने की अध्यक्षता

Yamunanagar Hulchul : अतिरिक्त उपायुक्त रणजीत कौर ने बताया कि नवीन एंव नवीकरणीय ऊर्जा विभाग,  ऊर्जा मन्त्री रणजीत सिंह की अध्यक्षता मे राज्य स्तरीय ऊर्जा बचत पुरस्कार वितरण समारोह रैस्ट हाउस पंचकुला में आयोजित किया गया। इस समारोह में जिला यमुनानगर के तीन संस्थानो पोलीप्लास्टिक इन्डस्ट्रीज प्राईवेट लिमिटेड, दीनबन्धु छोटु राम थर्मल प्लांट, उतरी रेलवे अतिरिक्त मण्डल होस्पिटल जगाधरी वर्कशाप को नगद पुरस्कार, सम्मान पत्र व शिल्ड प्रदान करके माननीय ऊर्जा मन्त्री द्वारा सम्मानित किया गया।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि पोलीप्लास्टिक इन्डस्ट्रीज प्राईवेट लिमिटेड यमुनानगर में एक मेगावाट से अधिक लोड एमएसएमई फर्म द्वारा ऊर्जा बचत कार्यक्रम नियम लागू कर उत्कृष्ट कार्य करने पर कम्पनी के प्रबन्ध निदेशक कमल गुप्ता को 2 लाख के नगद पुरस्कार, प्रशंसा पत्र व शिल्ड प्रदान करके माननीय ऊर्जा मन्त्री द्वारा सम्मानित किया गया। उतरी भारत रेलवे अतिरिक्त मण्डल हास्पिटल, जगाधरी वर्कशाप, यमुनानगर द्वारा ऊर्जा बचत नियम कार्यक्रम लागू कर उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रेम सिंह मीणा उपमुख्य नियुक्त अभियन्ता को 1 लाख नगद पुरस्कार, प्रशंसा पत्र व शिल्ड प्रदान करके माननीय ऊर्जा मन्त्री द्वारा सम्मानित किया गया।

दीनबन्धु छोटु राम थर्मल प्लांट, यमुनानगर, द्वारा ऊर्जा बचत नियम कार्यक्रम लागू कर उत्कृष्ट कार्य करने पर जय प्रकाश धीमान अधीक्षक अभियन्ता व कर्मवीर राठौर सहायक कार्यकारी अभियन्ता को प्रशंसा पत्र प्रदान करके माननीय ऊर्जा मन्त्री सम्मानित किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला के सभी शिक्षण वाणिज्य व औद्योगिक संस्थानों से अपील की है कि वह अपने संस्थानों में ऊर्जा संरक्षण अधिनियम लागू कर ऊर्जा बचत कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान करें व राज्य स्तरीय ऊर्जा बचत कार्यक्रम में अपने संस्थान को मनोनित करें ।

.
Social Handles of Yamunanagar Hulchul are :Youtube|Facebook|Twitter