Home देश | प्रदेश | बाजार हलचल लगातार रिकॉर्ड तोड़ चढ़ रहा यह शेयर, दिग्गज निवेशक के पास हैं कंपनी के 5.70 लाख शेयर

लगातार रिकॉर्ड तोड़ चढ़ रहा यह शेयर, दिग्गज निवेशक के पास हैं कंपनी के 5.70 लाख शेयर

0
लगातार रिकॉर्ड तोड़ चढ़ रहा यह शेयर, दिग्गज निवेशक के पास हैं कंपनी के 5.70 लाख शेयर

Hindi News BusinessGensol Engineering share hits continue 52 week high mukul agarwal have 5 70 lakh share Business News India

लगातार रिकॉर्ड तोड़ चढ़ रहा यह शेयर, दिग्गज निवेशक के पास हैं कंपनी के 5.70 लाख शेयर

लगातार रिकॉर्ड तोड़ चढ़ रहा यह शेयर, दिग्गज निवेशक के पास हैं कंपनी के 5.70 लाख शेयर

Gensol Engineering share price: जेनसोल इंजीनियरिंग का शेयर आज एनएसई पर ₹1290 पर खुला है। तेजी के साथ खुलने के बाद इंजीनियरिंग स्टॉक ₹1,376 प्रति शेयर के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। यह इसका 52-सप्ताह का नया हाई है। मुकुल अग्रवाल पोर्टफोलियो स्टॉक लगातार तीसरे सेशन के लिए 52-सप्ताह के नए हाई स्तर को छू गया। पिछले सप्ताह शुक्रवार से स्टॉक 52-सप्ताह के नए शिखर पर चढ़ रहा है।

जेनसोल इंजीनियरिंग शेयर प्राइस हिस्ट्री
फरवरी 2024 से  जेनसोल इंजीनियरिंग शेयरों में मजबूत खरीदारी देखी गई। इस महीने स्टॉक लगभग ₹866 से बढ़कर ₹1376 प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया है, जिससे इसके शेयरधारकों को 50 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। YTD समय में इस इंजीनियरिंग स्टॉक ने अपने निवेशकों को लगभग 55 प्रतिशत रिटर्न दिया है। दरअसल, हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइजर मैन्युफैक्चरिंग के लिए पीएलआई की बोली जीतने के बाद निवेशकों का ध्यान आकर्षित किया है। एक एक्सचेंज फाइलिंग में इसने सस्टेनेबल हाइड्रोजन इनोवेशन एंड ग्रीन हाइड्रोजन टेक्नोलॉजीज (SIGHT) कार्यक्रम के तहत एक उन्नत इलेक्ट्रोलाइज़र प्लांट के लिए विनिर्माण क्षमता के लिए बोली जीतने की जानकारी दी। 

यह भी पढ़ें- ₹120 तक जा सकता यह शेयर, खरीदने की लूट, सरकारी कंपनी से मिला ₹179 करोड़ ऑर्डर 

मुकुल अग्रवाल के पास भी शेयर
अक्टूबर से दिसंबर 2023 तिमाही के लिए जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, मुकुल अग्रवाल के पास 5.70 लाख कंपनी शेयर हैं, जो कंपनी की कुल चुकता पूंजी का 1.51 प्रतिशत है। हालांकि, जुलाई से सितंबर 2023 तिमाही में मुकुल अग्रवाल के पास कंपनी में 1.64 फीसदी हिस्सेदारी थी। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Source link