Home देश | प्रदेश | बाजार हलचल ₹98 तक जा सकता है यह शेयर, आज खरीदने की लूट, 16% चढ़ गया भाव  

₹98 तक जा सकता है यह शेयर, आज खरीदने की लूट, 16% चढ़ गया भाव  

0
₹98 तक जा सकता है यह शेयर, आज खरीदने की लूट, 16% चढ़ गया भाव   

Hindi News BusinessAllcargo Logistics Ltd Share surges 16 percent today may go up to 98 rupees again Business News India

₹98 तक जा सकता है यह शेयर, आज खरीदने की लूट, 16% चढ़ गया भाव  

₹98 तक जा सकता है यह शेयर, आज खरीदने की लूट, 16% चढ़ गया भाव   

Allcargo Logistics Ltd Share: ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के शेयर आज मंगलवार के कारोबार में 16.6 प्रतिशत बढ़कर 87.50 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। आज बीएसई पर स्टॉक में भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम देखी गई क्योंकि लगभग 20.57 लाख शेयरों में कारोबरा हुआ। यह आंकड़ा दो सप्ताह के औसत वॉल्यूम 1.11 लाख शेयरों से कहीं अधिक रहा। 

क्या है ब्रोकरेज की राय
एंजेल वन के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट – टेक्निकल एंड डेरिवेटिव्स ओशो कृष्णन ने कहा, “शेयर में हाल की अवधि में मजबूत उतार-चढ़ाव देखा गया है। हाल  ही में इसने 98 रुपये के अपने लाइफ  टाइम  हाई  को  छुआ  है। इसके बाद इसमें कुछ मुनाफावसूली हुई। हालांकि, एक बार फिर  शेयर में तेजी आई है। यह आगे भी तेजी का संकेत दे रहा है। ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी के मुताबिक, “ऑलकार्गो के लिए समर्थन 82 रुपये और प्रतिरोध 90 रुपये पर होगा। 90 रुपये के स्तर से ऊपर एक निर्णायक समापन मूल्य 96 रुपये तक आगे बढ़ सकता है। एक महीने के लिए ट्रेडिंग रेंज 80 रुपये से 98 रुपये के बीच होगी।”

सोलर कंपनी के शेयर पर टूटे निवेशक, चार दिन में 246% चढ़ा भाव, ₹115 पर आया था IPO

दिसंबर तिमाही के नतीजे
मुंबई स्थित लॉजिस्टिक्स कंपनी ने दिसंबर 2023-24 तिमाही (Q3 FY24) में कर पश्चात समेकित लाभ (PAT) में 88 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है, जो 17 करोड़ रुपये है। एक साल पहले की अवधि में इसने 146 करोड़ रुपये का समेकित PAT पोस्ट किया था। Q3 FY24 के दौरान, परिचालन से राजस्व पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 4,127 करोड़ रुपये से 22 प्रतिशत गिरकर 3,212 करोड़ रुपये हो गया।

एक खबर से 8% टूट गया यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- ₹190 पर जाएगा भाव, झुनझुनवाला के पास हैं 7 करोड़ शेयर

नोट: यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां सिर्फ शेयर परफॉर्मेंस और एक्सपर्ट की राय के बारे में जानकारी दी गई है। निवेश से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Source link