Home देश | प्रदेश | बाजार हलचल खुलते ही इस IPO पर टूट पड़े निवेशक, ग्रे मार्केट में 144% प्रीमियम पर पहुंचा भाव, लिस्टिंग पर होगा तगड़ा मुनाफा

खुलते ही इस IPO पर टूट पड़े निवेशक, ग्रे मार्केट में 144% प्रीमियम पर पहुंचा भाव, लिस्टिंग पर होगा तगड़ा मुनाफा

0
खुलते ही इस IPO पर टूट पड़े निवेशक, ग्रे मार्केट में 144% प्रीमियम पर पहुंचा भाव, लिस्टिंग पर होगा तगड़ा मुनाफा

Hindi News BusinessNSE SME Shree Karni Fabcom IPO may delivered 144 percent on listing day check price band Business News India

खुलते ही इस IPO पर टूट पड़े निवेशक, ग्रे मार्केट में 144% प्रीमियम पर पहुंचा भाव, लिस्टिंग पर होगा तगड़ा मुनाफा

खुलते ही इस IPO पर टूट पड़े निवेशक, ग्रे मार्केट में 144% प्रीमियम पर पहुंचा भाव, लिस्टिंग पर होगा तगड़ा मुनाफा

Shree Karni Fabcom IPO: श्री करणी फैबकॉम लिमिटेड आईपीओ आज बुधवार 6 मार्च से निवेश के लिए ओपन हो गया। निवेशकों द्वारा पहले ही दिन इस इश्यू को जमकर सब्सक्राइब किया गया। पहले ही दिन इस इश्यू को करीबन 16 गुना सब्सक्राइब किया गया। बता दें कि निवेशकों के लिए यह इश्यू 11 मार्च तक ओपन रहेगा। इसका प्राइस बैंड 227 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। श्री करणी फैबकॉम आईपीओ के जरिए ₹42.49 करोड़ जुटाने वाला एक एनएसई एसएमई आईपीओ है। कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। बता  दें  कि  आईपीओ पूरी तरह से 18.72 लाख शेयरों का एक फ्रेश इश्यू  है और इसका न्यूनतम लॉट साइज 600 शेयरों का है। रिटेल निवेशकों के लिए आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि ₹1,36,200 है, जबकि एचएनआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज़ निवेश 2 लॉट है, जो कुल मिलाकर ₹2,72,400 है।

ग्रे मार्केट में गजब की तेजी
बता दें कि 6 साल पुरानी श्री करणी फैबकॉम लिमिटेड कंपनी के लिए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के ग्रे मार्केट में गजब की दीवानगी देखने को मिल रही है। ग्रे मार्केट में यह शेयर आज  325 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है। यानी आईपीओ प्राइस 227 रुपये से 143.17% प्रीमियम पर है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में इस कंपनी की संभावित लिस्टिंग कीमत 552 होगी। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 14 मार्च को हो सकती है। 

इलेक्ट्रिक वाहन चार्जर के लिए मुकेश अंबानी ने की बड़ी डील, ब्रिटेन की कंपनी का है सपोर्ट

क्या है अन्य डिटेल 
कंपनी फैबकॉम सामान, मेडिकल आर्क सपोर्ट, कुर्सियां, जूते और परिधान जैसे विभिन्न उद्योगों के लिए तैयार तकनीकी वस्त्रों का निर्माण करती है। उनकी प्रोडक्शन प्रक्रिया यार्न की खरीद से शुरू होती है और इसमें बुनाई, कोटिंग, प्रिंटिंग और फिनिशिंग शामिल होती है, जिसके परिणामस्वरूप बुने हुए और बुने हुए कपड़े उनके ग्राहकों की अनुकूलित विशिष्टताओं को पूरा करने के लिए तैयार किए जाते हैं। बुने हुए कपड़े, बुने हुए कपड़े, लेपित कपड़े और 100% पॉलिएस्टर में विशेषज्ञता, वे विशेष तकनीकी वस्त्रों का उत्पादन करने के लिए यार्न, राल, ऐक्रेलिक और कोटिंग रसायनों का स्रोत बनाते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Source link