Home बाजार हलचल HDFC बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज में की कटौती

HDFC बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज में की कटौती

0
HDFC बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज में की कटौती
  • 1 साल की FD पर 5.10 फीसदी ब्याज मिलेगा
  • 25 अगस्त से लागू हुई नई दरें
  • बैंक FD पर अधिकतम 5.50 फीसदी का ब्याज दे रहा है

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज में कटौती की है। इन ब्याज दरों में अधिकतम करीब आधा फीसदी तक की कटौती की गई है। ब्याज दरों में यह कटौती 25 अगस्त 2020 से लागू मानी जाएगी।

FD पर ब्याज दर

अवधिनई ब्याज दर (%)पुरानी ब्याज दर (%)
7 से 14 दिन2.502.75
15 से 29 दिन2.503.00
30 से 90 दिन3.003.25 से 4.00
91 से 6 महीने3.504.10
6 महीने 1 दिन से 9 महीने4.404.50
9 महीने 1 दिन से लेकर 1 साल से कम4.404.75
1 साल5.105.25
1 साल 1 दिन से 2 साल5.105.25
2 साल 1 दिन से लेकर 3 साल5.155.35
3 साल 1 दिन से लेकर 5 साल5.305.50
5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल5.505.50

ब्याज दर घटने से आपको कितना नुकसान होगा

  • पहले : पहले 1 लाख रुपए का निवेश 1 साल के लिए करने पर आपको 5.25 फीसदी की ब्याज दर से एक साल बाद करीब 105,250 रुपए मिलते।
  • अब : अब अगर आप 1 लाख रुपए का निवेश 1 साल के लिए करते हैं तो अब आपको 5.10 फीसदी की ब्याज दर से एक साल बाद करीब 105,100 रुपए मिलेंगे।

कौन सा बैंक FD पर कितना ब्याज दे रहा

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)

  • 1 साल से 2 साल से कम तक पर 5.10 फीसदी
  • 2 साल से 3 साल से कम तक पर 5.10 फीसदी
  • 3 साल से 5 साल से कम तक पर 5.30 फीसदी
  • 5 साल की एफडी पर 5.40 फीसदी
  • 5 साल से 10 साल तक पर 5.40 फीसदी

बैंक आफ बड़ौदा (BoB)

  • 1 साल की एफडी पर 5.55 फीसदी
  • 400 दिन से 2 साल की एफडी पर 5.55 फीसदी
  • 2 साल से 3 साल तक की एफडी पर 5.55 फीसदीश्
  • 5 साल की एफडी पर 5.70 फीसदी

ICICI बैंक

  • 1 साल से कम पर 4.50 फीसदी
  • 1 साल से 18 महीने तक पर 5 फीसदी
  • 18 महीने से 3 साल के लिए 5.10 फीसदी
  • 3 से अधिक और 5 साल से कम पर 5.35 फीसदी
  • 5 से अधिक और 10 साल तक की FD पर 5.50 फीसदी