Home क्राईम हलचल Yamunanagar : नशीले कैप्सूलों सहित एक काबू

Yamunanagar : नशीले कैप्सूलों सहित एक काबू

0
Yamunanagar : नशीले कैप्सूलों सहित एक काबू

#यमुनानगर_हलचल। पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमल गोयल के निर्देश अनुसार काम करते हुए एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने प्रतिबंधित दवाइयों का जखीरा पकड़ा है।आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
एंटी नारकोटिक सेल के इंचार्ज  निरीक्षक महावीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि ताजेवाला नाका के पास एक युवक नशीले पदार्थ लेकर घूम रहा है। सूचना के आधार पर उप निरीक्षक धर्म सिंह, एएसआई अमित, सतनाम रणधीर, संदीप पंकज राजेंद्र की टीम गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को हिरासत में लिया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट प्रताप नगर नायब तहसीलदार तुलसीदास को बुलाया गया, जिसके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उससे 1800 कैप्सूल बरामद हुए।  मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार को बुलाया गया जिन्होंने आकर पकड़ी गई दवाइयों की जांच की और बताया कि इन दवाइयों को इतनी भारी मात्रा में लाने वाले जाने पर प्रतिबंध है। पूछताछ में आरोपी की पहचान प्रतापनगर निवासी प्रदीप के नाम से हुई। आरोपी के खिलाफथाना प्रताप नगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इंचार्ज महावीर सिंह ने बताया कि नशे की पूर्ति के लिए युवक इन कैप्सूल का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने अपील किया कि कोई भी इस प्रकार के कैप्सूल न ले। केवल डॉक्टर की परामर्श के बाद ही ली जाए।