Home स्कूल | कॉलेज Bilaspur : सेंट लॉरेंस इंटरनेशनल स्कूल ने मनाया 8वां स्थापना दिवस

Bilaspur : सेंट लॉरेंस इंटरनेशनल स्कूल ने मनाया 8वां स्थापना दिवस

0
Bilaspur : सेंट लॉरेंस इंटरनेशनल स्कूल ने मनाया 8वां स्थापना दिवस
स्थापना दिवस पर उपस्थित विद्यार्थी व स्टॉफ सदस्य।

Bilaspur Hulchul : St. Lawrence International School celebrated 8th Foundation Day

Bilaspur Hulchul : सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल जगाधरी के 8वे स्थापना दिवस पर चेयरपर्सन डा. रजनी सहगल व डा. एम.के. सहगल के निर्देशन में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर डॉ सीमा अरोड़ा, सी.ए. हरीश अरोड़ा, स्वरांजलि सहगल अरोडा, प्रह्लाद अरोडा एवं नमन सहगल ने भी स्कूल को शुभकामनाएं प्रेषित की।

डा. सहगल ने कहा कि 4 फरवरी 2014 को स्कूल की स्थापना की गई थी व महामहिम राज्यपाल हरियाणा ने स्कूल का उद्घाटन किया था। तब से लेकर स्कूल शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों में क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुका है। डा. रजनी सहगल ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ विद्यार्थियों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल-कूद भी आवश्यक होता है जिस पर स्कूल अधिकारियों द्वारा पूरा ध्यान दिया जाता है।

इस अवसर पर उपस्थित स्टाफ व विद्यार्थियों को मिष्ठान व फल वितरित किए गए। इस मौके पर प्रिंसिपल रवींद्र सिंह, निदेशक रमन खन्ना, प्रबंधक गगन बजाज, ममता बतरा, शैली चौहान, दीपक शर्मा व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहें।

.