Home जिले के समाचार Yamunanagar : पहला रविंद्र साहनी स्मृति क्रिकेट मैच इंडियन मैडीकल एसोसिएशन ने जीता

Yamunanagar : पहला रविंद्र साहनी स्मृति क्रिकेट मैच इंडियन मैडीकल एसोसिएशन ने जीता

0
Yamunanagar : पहला रविंद्र साहनी स्मृति क्रिकेट मैच इंडियन मैडीकल एसोसिएशन ने जीता
Yamunanagar: First Ravindra Sahni Smriti Cricket Match.

Yamunanagar Hulchul : The first Ravindra Sahni Smriti Cricket Match Won by IMA.

  • डी.पी.एस. की पिच पर खेला गया पहला रविंद्र साहनी स्मृति क्रिकेट मैच आई.एम.ए. ने जीता

  • डा. विक्रांत रहे मैन ऑफ द मैच, सभी खिलाडिय़ों का प्रदर्शन रहा सराहनीय

  • आई.एम.सी. ने टॉस जीतकर फिल्डिंग करने का लिया था निर्णय

Yamunanagar, 7 March.

इंडियन मैडीकल एसोएशन व इंडियन मीडिया सैंटर के बीच रविंद्र साहनी स्मृति मैच डी.पी.एस. के मैदान में खेला गया। इस मौके पर बतौर मुख्यातिथि व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन व डी.पी.एस. के चेयरमैन रामनिवास गर्ग व प्रिंट मीडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष ओम पाहवा उपस्थित रहे और खिलाडिय़ों से परिचय कर मैच का शुभारंभ हुआ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि राम निवास गर्ग ने कहा कि रविंद्र साहनी जोकि एक मंझे हुए कलाकार भी थे की स्मृति में इस मैच का आयोजन किया जा रहा है। यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि है। आई.एम.सी. ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। आई.एम.ए. की ओर से डा. विक्रांत व डा. अमित सेठी ने ओपन करते हुए शानदार प्रदर्शन किया और अंत तक यह जोड़ी आउट नहीं हुई लेकिन मैच की अंतिम बॉल पर विक्रांत आउट हुए। शानदार खेल का परिचय देते हुए आई.एम.ए. की टीम ने 188 का लक्ष्य आई.एम.ए. को दिया।
Ravinder sahni Cricket Tournament, Yamunanagar, Yamunanagar Hulchul, District Yamunanagar, Digital Yamunananagar, Ravinder Punj, Satish Dhiman, Web News Portal in Yamunanagar, Yamunanagar City News, Yamunanagar News,
Yamunanagar: First Ravindra Sahni Smriti Cricket Match.
आई.एम.सी. की तरफ से शानदार शुरुआत की गई। लेकिन टीम मैच नहीं जीत सकी और पूरी टीम 168 रन पर निर्धारित 20 ओवरों में आउट हो गए। आई.एम.ए. की ओर से डा. विक्रांत का शानदार प्रदर्शन रहा और वे मैन ऑफ द मैच रहे। हालांकि सभी खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। किसी भी खिलाड़ी के प्रदर्शन में कोई कमी नहीं थी।
टीम की ओर से कैप्टन विरेंद्र त्यागी, उप-कैप्टन प्रभाकर शर्मा, अमृत साहनी, अंबुझा, सुनील, गुरदीप, कौशिक खान, देवेंद्र, समीर चौहान, रजनीश सैनी, अभिषेक दत्ता, दिनेश, वीशू, मुनीष बक्शी, रवि राठी, अवतार, सतपाल शर्मा, सचिन, पंकज, अनुराग, हरदेव सिंह, सुशील पंडित, प्रो. ऋचा, सुखबीर चोपड़ा व बतौर मुख्यातिथि पहुंचे ओम पाहवा मैदान में खेलने व खिलाडिय़ों को हौंसला बढ़ाने पहुंचे।
इसी प्रकार आई.एम.ए. की टीम ने कैप्टन डा. सोढी के अतिरिक्त, डा. विक्रांत, डा. विक्रम भारती, डा. सेठी, डा. गोयल, डा. राघव, डा. ईश कालड़ा, डा. राकेश गोयल, डा. सोनी, डा. शौर्य, डा. जिंदल, डा. अमित व अन्य डाक्टर पहुंचे। मैच के अंत में ओम पाहवा द्वारा विजयी व रनरअप टीम को ट्रॉफी प्रदान की गई तथा सभी खिलाडिय़ों को स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया। मौके पर उन्होंने कहा कि इस प्रकार के खेल से आपसी भाईचारा बढ़ता है।

.

Please follow below social handles to get updates from Yamunanagar Hulchul
Pinterest | Youtube | Facebook | FB Group | Instagram | Twitter | Website | Blog