Home Saraswati Nagar Saraswati Nagar : स्कूल बस के नीचे आई 6 साल की बच्‍ची, डॉक्‍टर ने किया मृत घोषित

Saraswati Nagar : स्कूल बस के नीचे आई 6 साल की बच्‍ची, डॉक्‍टर ने किया मृत घोषित

0
Saraswati Nagar : स्कूल बस के नीचे आई 6 साल की बच्‍ची, डॉक्‍टर ने किया मृत घोषित
मन्नत।

Saraswati Nagar Hulchul : 6-year-old child dead after getting under school bus.

Saraswati Nagar, 23 March. गांव कलावड़ में स्थित दहिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल की बस के नीचे 6 साल की गांव लबानी निवासी मन्नत आ गई। मन्नत को परिजन अस्पताल में लेकर आए। वहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मन्नत दहिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नर्सरी क्लास में पढ़ती थी। हादसा बच्ची के घर के पास हुआ।

Yamunanagar Pवlice, Yamunanagar, Yamunanagar Hulchul, Yamunanagar News, District Yamunanagar, Digital Yamunanagar, Yamunanagar News in HIndi
Yamunanagar : मन्‍न्‍त का स्‍कूल आई कार्ड।

दोपहर 2 बजे बच्ची स्कूल बस से घर आई थी। जब घर के पास ड्राइवर ने बस रोकी और बच्ची उतरी तो इसी दौरान चालक ने बिना देखे बस चला दी। इससे बच्ची बस के नीचे आ गई। पुलिस ने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। वहीं इस मामले में स्कूल बस चालक गांव कलावड़ निवासी सतीश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र ने बताया कि बस चालक की तलाश की कजा रही है। छुट्टी के दिन स्कूल क्यों खोला था। इसकी जांच की जाएगी।

 

एक साल में यह दूसरा हादसा

छप्पर एरिया में स्कूल बस से एक साल में यह दूसरा हादसा है । इससे पहले भी एक बच्चे की मौत हो गई थी । सामने आ रहा है कि स्कूल संचालक अनट्रेंड ड्राइवर को बस पर लगाते हैं । समय-समय पर होने वाली ट्रेनिंग भी उन्हें नहीं दी जाती। वहीं सरकारी विभाग भी बसों की जांच नहीं करता। इसलिए हादसे पर हादसे हो रहे हैं।

Yamunanagar Police, Yamunanagar, Yamunanagar Hulchul, Yamunanagar News, District Yamunanagar, Digital Yamunanagar, Yamunanagar News in HIndi
Yamunanagar : शोक संतप्‍त परिवार।

सरकारी छुट्टी होने पर भी स्कूल बुलाया

मृतक बच्ची के चाचा विक्रम ने बताया कि मंगलवार को शहीदी दिवस था। इस दिन सरकारी छुट्टी थी। लेकिन इसके बाद भी स्कूल टीचर के दबाव में बच्चों को बुलाया गया। जब दोपहर को बस में बच्ची गांव पहुंची तो ड्राइवर ने बस से अतरते ही एक दम से बस चला दी। बच्ची के ऊपर से अगला टायर निकल गया। उनका कहना है कि बस में क्लीनर भी नहीं था। वहीं चालक लापरवाही से बस चला रहा था। इसी वजह से हादसा हुआ है। मन्नत का एक छोटा भाई है।

Yamunanagar Police, Yamunanagar, Yamunanagar Hulchul, Yamunanagar News, District Yamunanagar, Digital Yamunanagar, Yamunanagar News in HIndi
Yamunanagar : कार्रवाई करती पुलिस।

.

Other Social Handles of Yamunanagar Hulchul: Pinterest | Youtube | Facebook | FB Group | Instagram | Twitter | Website | Blog