Home Yamunanagar Yamunanagar : 7 परिवादों का मौके पर हुआ निपटान, 4 परिवाद लम्बित

Yamunanagar : 7 परिवादों का मौके पर हुआ निपटान, 4 परिवाद लम्बित

0
Yamunanagar : 7 परिवादों का मौके पर हुआ निपटान, 4 परिवाद लम्बित

Yamunanagar Hulchul : जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों की पालना करते हुए जिला सचिवालय के सभाकक्ष में हरियाणा के खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री संदीप सिह की अध्यक्षता में हुई। कुछ अधिकारी विडियो कांफ्रैंस के माध्यम से इस बैठक से जुड़े। बैठक में पहले से निर्धारित 11 परिवाद रखे गए जिनमें से खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री संदीप सिंह ने 7 परिवादों का मौके पर ही निपटान करके फाईल कर दिया तथा शेष 4 परिवादों को आगामी बैठक तक लम्बित रखने के निर्देश दिए।

खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री संदीप सिंह ने जिन 7 परिवादो का मौके पर ही निवारण किया उनमें परिवाद नम्बर 4 जनक राज निवासी गांव कडकौली द्वारा सी.एम.विन्डों की शिकायत पर उचित कार्यवाही करने बारे, परिवाद नम्बर 5 में ताजू निवासी डारपुर ने ग्राम पंचायत डारपुर के सरपंच की मिली भगत से पेड़ काटे जाने बारे, परिवाद नम्बर 7 मे राम कुमार निवासी गांव लाकड मय प्रतापपुर द्वारा डिपो होल्डर के विरूद्घ कार्यवाही करने बारे, परिवाद नम्बर 8 में मलकियत सिंह निवासी गांव नवा शहर ने किये जाने कानूनी कार्यवाही बरखिलाफ सरपंच सोमनाथ नवा शहर, परिवाद नम्बर 9  में मेवासिंह निवासी गांव सढूरा द्वारा बिजली घरेलू कनैक्शन  लेने हेतू, परिवाद नम्बर 10  में गांव मुरादनगर निवासी कपिल देव दत्ता ने 100-100 वर्ग गज के प्लाट देने की जांच करने बारे, परिवाद नम्बर 11 में देवधर निवासी पुष्पिन्दर द्वारा अवेध खनन की जांच करने बारे आदि फाईल कर दिया गया।
जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में परिवाद नम्बर 1 मेें  गांव मुकारमपुर निवासी कर्णबीर ने गांव की पंचायती जमीन व रास्ता से नाजायज कब्जा हटवाने बारे,परिवाद नम्बर 2 में गांव जोडियों निवासी सिद्धार्थ सिंह ने गांव जोडियां माजरी की फिरनी से अवैध निर्माण हटवाने व रूकवाने तथा फिरनी की मौका अनुसार निशानदेही करवाने बारे,परिवाद नम्बर 3 में प्रेमपाल सैनी गांव  सारण निवासी ने प्राकृतिक आपदा से खराब हुई धान की फसल सीजन खरीफ जुलाई 2018 का मुआवजा दिलवाने बारे, परिवाद नम्बर 6 में तेजेश्वर निवासी गांव खेडी ब्राहमण निवासी ने शिकायत का निपटान करने बारे प्रार्थना की थी जिन्हे  हरियाणा के खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री संदीप सिंह ने सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट व परिवादियों की बात सुनकर इन्हे आगामी बैठक में रखने के निर्देश दिए।
जिला लोक सम्पर्क एवं कष्टï निवारण समिति की बैठक में हरियाणा के खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री संदीप सिंह ने लोगों की समस्याएं भी सुनी और उनकी समस्याओं के निपटान हेतू सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होने गांव बुबका निवासी अंजु की शिकायत पर ससुराल पक्ष पर कानूनी कार्यवाही करने बारे व अपना दूध पीता बच्चा दिलवाने बारे प्रार्थना की थी जिस पर उन्होने पुलिस विभाग को कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इसके उपरांत उन्होंने मिडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज की जिला लोक सम्पर्क एवं कष्टï निवारण समिति की बैठक में 11 परिवाद रखे गए थे जिनमें से 7 परिवादो का निपटारा किया गया है व 4 परिवादो को आगामी बैठक में निपटारे के लिये रखा गया है। मीडिया द्वारा मान्यता प्राप्त खेल फेडरेशनो तथा सरकार द्वारा मिलकर खेलो के आयोजन में बच्चो को भेजने के बारे में पूछे गए प्रशन का उत्तर देते हुए हरियाणा के खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री संदीप सिहं ने सपष्टï किया कि इससे खिलाडियो को ज्यादा लाभ होता है।
इस अवसर पर यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, हरियाणा समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्षा रोजी मलिक आनंद,  भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, उपायुक्त पार्थ गुप्ता, नगर निगम के आयुक्त अजय सिंह तोमर, पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल,  जगाधरी के एसडीएम सुशील कुमार, रादौर के एसडीएम डा. इन्द्रजीत, बिलासपुर के एसडीएम जसपाल सिहं गिल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवीन आहूजा, सिविल सर्जन डा. विजय दहिया सहित अन्य अधिकारी तथा जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति के सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्य उपस्थित थे।.
Social Handles of Yamunanagar Hulchul are :Youtube|Facebook|Twitter