Home Yamunanagar Yamunanagar : 2 दिवसीय ऋण मेला आज से

Yamunanagar : 2 दिवसीय ऋण मेला आज से

0
Yamunanagar : 2 दिवसीय ऋण मेला आज से

Yamunanagar Hulchul : मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत खंड साढौरा के लाभार्थियों के लिए अनाज मंडी साढौरा में 2 दिवसीय ऋण मेला आज से शुरू हुआ, जिसमें आईपीएस संजय कुमार ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की।

उनके साथ पूर्व विधायक बलवंत सिंह, एसपी कमलदीप गोयल, एसडीएम बिलासपुर जसपाल सिंह गिल ने पहले दिन मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना मेला में जिला समाज कल्याण विभाग अटल सेवा केंद्र, हरियाणा महिला विकास विभाग यमुनानगर, उद्यान विभाग, रोजगार विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार कल्याण उत्थान योजना हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद यमुनानगर हरियाणा पिछड़े वर्ग आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण विभाग, हरित स्टोर, जिला एमएसएमई केंद्र यमुनानगर, हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा लगे विभिन्न विभागों की योजनाओं को दर्शाते स्टॉलों का अवलोकन किया। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न विभागों की जन कल्याणकारी योजनाओं की बारीकी से जानकारी ली।

इस अवसर पर डीडीपीओ शंकर लाल गोयल, डीआईओ अरविंदर ज्योत सिंह वालिया, बीडीपीओ भजन लाल व जोगेश कुमार, जिला समाज कल्याण विभाग से अनुभाग अधिकारी राजेंद्र सिंह, जिला बाल कल्याण अधिकारी सुखविंदर सिंह, तहसीलदार तरुण सहोता, नायब तहसीलदार भारत भूषण, थाना प्रभारी रामफल, एसए सुरेन्द्र कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
उन्होंने बताया कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिये एक ही जगह सभी विभाग और बैंक आपसी तालमेल से अन्त्योदय परिवारों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के तहत अंत्योदय परिवारों की सब्सीडी सहित ऋण के रूप में आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि अंत्योदय की भावना से सरकार उल्लेखनीय कदम उठा रही है।
यह योजना गरीबों के उत्थान में कारगर सिद्घ हो रही है। उन्होंने कहा इस योजना से लघु उद्यमियों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि अंत्योदय की भावना से ही जरूरतमंद को लाभान्वित किया जा सकता है और इस योजना का लक्ष्य पंक्ति में खड़े अंतिम परिवार को आगे लाना है  उन्होंने कहा कि स्वरोजगार के लिए कृषि, मत्स्य, पशुपालन व डेयरी जैसे व्यापारिक, औद्योगिक क्षेत्रों में व्यवसाय के साथ-साथ स्किलिंग में निपुण करने के लिए कंप्यूटर, चालक, सिलाई कढाई आदि के प्रशिक्षण भी शामिल हैं।
बिलासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल ने  बताया कि अंत्योदय परिवार उत्थान योजना मेला में 397 पात्र व्यक्ति आज मेला के प्रथम दिन पहुंचे, मेला में परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड व ई श्रम कार्ड बनाये गए। इसी के साथ साथ 51 व्यक्तियों को कोरोना माहमारी से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई गई।