Yamunanagar : 14 लाख की लूट में कैंटर चालक ही निकला मास्टरमाईंड

#YamunanagarHulchul, #यमुनानगरहलचल, Yamunanagar Hulchul, PANCHKULA, GUNPOINT PAR LOOT KE AROPI GIRAFTAR,

हरियाणा हलचल। पंचकूला पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी. गन पॉइंट पर हुई 14 लाख की लूट मामले को सुलझाया. गढी कोटाहा के नजदीक हुई 14 लाख की लूट के मामलें में कैंटर चालक ही निकला मास्टरमाईंड. जगाधरी (यमुनानगर) से 14 लाख रुपये नकद लेकर मड़ावाला वापिस जा रहा था कैंटर चालक।

पुलिस ने 14 लाख की लूट मामले में केंटर चालक ओर उंसके साथी को किया गिरफ्तार. पुलिस ने बताया कि इस मामले में कैंटर का चालक और उसके साथी ने झूठी लूट की अफवाह फैलाकर कर 14 लाख रुपए की लूट की थी. साथ ही पुलिस ने दोनों आरोपियों से लूट के 14 लाख रुपए भी रिकवर कर लिए हैं।

पुलिस ने जो आरोपी गिरफ्तार किए उनकी पहचान पंचकूला के चंडीमंदिर टांडा के निवासी के धर्मबीर और बलविंदर सिंह के रुप में हुई. पुलिस जांच अधिकारी भीम ने बताया कि कुछ दिन पहले आरोपी कैंटर चालक ने लूट की झूठी घटना बताकर 14 लाख रुपए की लूट बताई थी. लेकिन जब पुलिस ने इस मामले में जांच की तो खुलासा हुआ कि कैंटर ड्राइवर ने अपने दोस्त के साथ मिलकर झूठी लूट की घटना को अंजाम दिया और पैसे अपने दोस्त के साथ बांट लिए थे. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Previous articleNational : आज मोदी की राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे
Next articleRadaur : बिजली निगम के 10 करोड़ पर कुंडली मारे बैठे में उपभोक्ता